नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही राजधानी दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप (Earthquake) के झटकों के बाद आज भूकंप ने पूर्वोत्तर के कई हिस्सों को हिला दिया। असम (Assam) के सोनितपुर, मणिपुर (Manipur) के चंदेल और मेघालय(Meghalaya) के पश्चिम खासी हिल्स में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर में इन क्षेत्रों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.1, 3.0 और 2.6 मापी गई है। भूकंप से अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
Earthquakes of magnitude 4.1, 3.0, and 2.6 on the Richter Scale hit Sonitpur (Assam), Chandel (Manipur), West Khasi Hills (Meghalaya) respectively today: National Center for Seismology pic.twitter.com/DM9rNmMmWB
— ANI (@ANI) June 17, 2021
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिस समय भूकंप आया उस वक्त लोग सो रहे थे। सुबह के समय आए भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है। तेज भूकंप के कारण घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगी। दशहत के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक भूकंप के कारण किसी के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।