भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। हजारों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं अब कोरोना की रफ्तार थमने लगी है। रोजाना आने वाले मामलों में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है। वहीं प्रदेश में वैक्सिनेशन भी तेजी से चल रहा है। 14 जून को वैक्सिनेशन के 150 दिन पूरे हो गए हैं। अब तक प्रदेश की 25 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
प्रदेश में 14 जून तक 25 प्रतिशत यानी 1.43 करोड़ लोगों को कोरोना की पहली या फिर दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं तीन प्रतिशत लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि राज्य में बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों में वैक्सीनेशन युवाओं की अपेक्षा ज्यादा हुआ है, लेकिन बुजुर्ग और 45+ को भी अभी पूरी तरह वैक्सीन नहीं लगी है। इसी रफ्तार से अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे लोगों को वैक्सीन लगाने में एक साल का समय लग सकता है।
एक साल का लगेगा समय…
कोरोना वैक्सीन की वर्तमान रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी लोगों को वैक्सीन लगाने में करीब एक साल का समय लग सकता है। पहली डोज लगवाने वालों की संख्या दूसरी डोज लगवाने वालों के मामले में काफी कम है। नेशनल हेल्थ मिशन के 14 जून के आंकड़ों के मुताबिक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 12 लाख 83 हजार लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हैं।
वहीं कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 69 लाख 56 हजार है। 18 से 44 वर्ष के 92 हजार युवाओं ने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। वहीं प्रदेश के 44 लाख 84 हजार 228 युवाओं ने कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है।