नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को गुजरात (Gujarat) के आणंद जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बुधवार की सुबह टक्कर हो गई, जिसमें नौ लोग मारे गए। मारे गए लोगों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं।
Saddened by the loss of lives due to a road accident in Anand district in Gujarat. Condolences to those who lost their near and dear ones. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be provided to the next of kin of those deceased: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 16, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘गुजरात के आणंद जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने की घटना से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने स्वजनों को खोने वालों के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’ पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।