नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 62,224 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,33,105 हो गई। वहीं, 70 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी नौ लाख से कम हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 2,542 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,79,573 हो गई है।
➡️ 62,224 Daily New Cases reported in the last 24 hours.
➡️ Less than 1 lakh Daily New Cases for 9 consecutive days now.https://t.co/5Am4GEsGaB pic.twitter.com/gPv70WL8nB
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 16, 2021
उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,65,432 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.92 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 47,946 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 95.80 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 38,33,06,971 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,30,987 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 3.22 प्रतिशत है। पिछले नौ दिन से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 4.17 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 34वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 2,83,88,100 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
📍India registered more than 1.07 lakh (1,07,628) #COVID19 recoveries in the last 24 hours.
✅Together, we can win the battle against COVID-19.
➡#StaySafe and follow #COVIDAppropriateBehaviour #Unite2FightCorona@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/PhUk3fPzWa
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 16, 2021
कोविड-19 से मत्यु दर 1.28 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 26,19,72,014 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on June 16th, 2021)
▶95.80% Cured/Discharged/Migrated (2,83,88,100)
▶2.92% Active cases (8,65,432)
▶1.28% Deaths (3,79,573)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/mw1mNt2FfN
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 16, 2021