मोगादिशू। (एपी) सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर मंगलवार को आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता सादिक अली आदेन ने पत्रकारों को बताया कि आत्मघाती विस्फोटक से भरी जैकेट पहना हुआ था और वह शहर के मदीना जिले में स्थित केंद्र में घुसा और विस्फोट कर दिया।
#UPDATE At least 15 army recruits were killed when a suicide bomber attacked a military training camp in the Somali capital Mogadishu, an officer says pic.twitter.com/QOJEiUFiio
— AFP News Agency (@AFP) June 15, 2021
अल कायदा से जुड़े अल-शबाब चरमपंथी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस प्रशिक्षण केंद्र का इस्तेमाल सोमालिया राष्ट्रीय सेना भर्ती किए गए नए कर्मियों के लिए करती है। विस्फोट की चपेट में आकर हताहत हुए लोगों को मदीना अस्पताल ले जाया गया जहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। पीड़ितों में अपने प्रिय जनों का पता लगाने के लिए सैकड़ों लोग अस्पताल में जमा हो गए।
पहले भी हो चुके हैं हमले
सोमालिया में आमतौर पर होटलों और सुरक्षा चौकियों पर हमले होते हैं। इससे पहले अगस्त 2020 में एक होटल पर हुए हमले में 11 लोग मारे गए थे। दिसंबर 2019 में शहर के केंद्र में एक चौकी पर एक आत्मघाती कार हमलावर द्वारा किए गए हमले में 81 लोग मारे गए थे। सोमालिया पिछले 30 सालों से इंटरलॉकिंग संकटों में फंसा है, जिसमें उसे बार-बार गृहयुद्ध, कबीलों के बीच संघर्ष, सशस्त्र विद्रोह, अकाल और राजनीतिक अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा है।