भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण हजारों लोगों ने रोजगार खो दिया। साथ ही युवाओं के लिए भी रोजगार तलाशना इस कोरोना काल में काफी दुर्लभ हो गया है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह अवसर केवल सरकारी क्षेत्र में नहीं रहेंगे। सरकारी के साथ निजी क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के अवसरों पर सरकार काम कर रही है। सीएम शिवराज ने भोपाल के समीप सीहोर में कैबिनेट ( cabinet) की अनौपचारिक बैठक में इसका ऐलान किया है। दरअसल प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने की योजना बना रही है। इसी को लेकर अब सीएम शिवराज सिंह ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कमर कस ली है।
निजी क्षेत्र में भी पैदा करेंगे अवसर
इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि केवल सरकारी नौकरियों में ही नहीं बल्कि युवाओं को निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके तहत मनी ओरिएंटेड कोर्सेज, पशुपालन, डेयरी विकास, लोहारी, गार्डनिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा लघु और कुटीर उद्योगों पर भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया हो सकें। बता दें कि बीते दिनों से लगातार कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं।
वहीं अब कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है। प्रदेश में रोजाना आने वाले कोरोना मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। अब व्यापारिक गतिविधियां भी शुरू हो गईं हैं। इसी को देखते हुए अब रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार तैयारी कर रही है। प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ा सियासी मुद्दा है। साल 2018 के विधानसभा चुनावों से लेकर अब तक भाजपा और कांग्रेस इस बेरोजगारी के मुद्दे पर आरोप लगाती आई है। कोरोना काल में प्रदेश के हजारों लोग बेरोजगार हो गए। अब सीएम शिवराज सिंह ने युवाओं को रोजगार देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।