भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है। प्रदेश में रविवार को 300 से भी कम नए मामले सामने आए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में भी कोरोना की धीमी रफ्तार को देखते हुए प्रशासन कुछ और योजनाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है। पिछले 24 घंटे में शहर में करीब 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि भोपाल में भी धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में शहर में 50 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा आने की स्थिति में रविवार को भी अनलॉक कर दिया जाएगा। शासकीय अवकाश के कारण बाजार खुले होने के कारण लोग आसानी से खरीदारी कर सकेंगे। वहीं भोपाल में जल्द ही मॉल, जिम, रेस्टोरेंट और होटलों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है।
जल्द मिल सकती है हरी झंडी
जिला कार्यसमिति की बैठक में खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। हालांकि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के संबंध में जुलाई में ही निर्णय लिया जाएगा। जब तक शहर में वैक्सीनेशन काम भी काफी हो जाएगा। गौरतलब है कि अनलॉक दो (16 से 30 जून) की गाइडलाइन के संबंध में गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कलेक्टरों से चर्चा की है। भोपाल कलेक्टर ने भी जिले की स्थिति को बताया। राजधानी के हालातों को देखते हुए जल्द ही नई गाइडलाइन जारी कर जनता को राहत दी जाएगी।
हालांकि अभी तक रविवार को राजधानी अनलॉक करने के लिए कोई ऑफिशियल आदेश जारी नहीं किया है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 300 से भी कम मामले सामने आए हैं। रविवार को कुल 274 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 7,88,183 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कहर पर काबू होता दिख रहा है। रोजाना आने वाले केसों में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है।