नई दिल्ली। लोग आजकल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा YouTube पर समय बिताते हैं। मनोरंजन के लिए इसका जमकर इस्तेमाल किया जाता है। यहां लोगों को लाइव शो से लेकर मूवी देखने तक की सुविधा मिलती है। हालांकि कई बार सही इंटरनेट होने के बाद भी यूट्यूब स्लो हो जाता है। ऐसे में लोगों का मूड खराब हो जाता है। तो आईए आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताएंगे, जिसकी सहायता से आप स्लो यूट्यूब वीडियो की परेशानी से छुटकारा पा जाएंगे।
1. Cache क्लियर करें
स्लो यूट्यूब वीडियो की समस्या को खत्म करने के लिए आप सबसे पहले Youtube का Cache क्लियर करें। इसके लिए आप सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जाएं। यहां आपको राइड साइड में तीन बटन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें। अब यहां हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके क्लियर ब्राउजिंग पर टैप करें। इतना करते ही Cache डिलीट हो जाएगा और आपकी वीडियो पहले की तरह फास्ट चलने लगेगी।
2. सोशल मीडिया ऐप
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप डेटा की खपत ज्यादा करते हैं। इस वजह से कई बार यूट्यूब की वीडियो प्रभावित होती है। ऐसे में आप बैकग्राउंड में सोशल मीडिया ऐप को बंद करके यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से यूट्यूब की वीडियो फास्ट चलेगी।
3. ऑटो अपडेट को करें बंद
ऑटो अपडेट को बंद करके भी आप स्लो यूट्यूब वीडियो की परेशानी से निजात पा सकते हैं। दरअसल, ऑटो अपडेट की वजह से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इस ही कारण यूट्यूब भी स्लो हो जाता है। ऐसे में ऑटो अपडेट को बंद कर दें, तो इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी और आप Youtube वीडियो का आराम से मजा ले सकेंगे।