भिंड। प्रदेश के भिंड जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। भिंड जिले के भारौली थाना क्षेत्र में आने वाले पुरा गांव में एक मामूली विवाद में बंदूक चल गई। इस बंदूक की गोल एक 8 साल की मासूम बच्ची को लगी। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मामले को दबाने के लिए परिजनों ने बच्ची को घर के पास ही जमीन में दफना दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की तो कई बड़े खुलासे हुए। पुलिस ने जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला…
दरअसल सीताराम पुरा गांव में 7 मई को लाखन कुशवाहा नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद यहां सीताराम की बेटी अट्ट देवी अपने बच्चों के साथ पिता की त्रियोदशी में पहुंची थी। यह कार्यक्रम 20 मई को आयोजित किया गया था। इसी दौरान लाखने के दोनों बेटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बंदूक चल गई। बंदूक से गोली छत पर खेल रही 8 साल की बच्ची रागिनी को लग गई। रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद आपसी सहमति से बात को दबा दिया गया और बच्ची को पास में ही दफना दिया गया। इसके बाद मामा की बंदूक से भांजी की हत्या होने को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत बिठाई। इस बैठक में परिवार को गंगा स्नान और 45 दिनों तक गांव से बाहर रहने का फैसला लिया गया। हालांकि पंचायत की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो बच्ची की मौत का खुलासा हुआ। पुलिस ने बच्ची का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।