भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है। पिछले दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। अब अनलॉक की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। साथ ही प्रदेश के आठ जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना समीक्षा बैठक के बाद यह कहा कि जिन जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है वहां हाट-बाजारों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी लेगी। सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को कोरोना समीक्षा बैठक में कहा कि आपदा प्रबंधन समितियां परिस्थियों का मूल्यांकन करें और हालातों के हिसाब से हाट-बाजारों को खोलने की योजना बनाएं। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने की भी तैयारियां की जाएं। हमें कोशिश करनी है कि प्रदेश में तीसरी लहर की नौबत ही न आ पाए। सीएम ने कहा कि हमें कोरोना की दूसरी लहर का अध्ययन करके तीसरी लहर से बचने का प्रयास करना है।
कोरोना की दूसरी लहर का अध्ययन
बता दें कि प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसी तरह प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर और एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है। वर्तमान में प्रदेश में 8860 एक्टिव केस बने हुए हैं। इसके साथ ही 1782 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इसके साथ ही 32 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। प्रदेश के दो ही शहर ऐसे हैं जहां रोजाना 100 से भी ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। बाकि सभी जगहों से कोरोना के मामले 100 से नीचे आ रहे हैं। वहीं प्रदेश के 8 जिलों में एक भी कोरोना का नया मामला नहीं आया है। इंदौर में सोमवार को सबसे ज्यादा 202 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भोपाल में 131 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं जबलपुर में 54 और ग्वालियर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
बुरहानपुर ,अलीराजपुर ,खण्डवा ,डिंडोरी,गुना ,टीकमगढ़ ,कटनी और विदिशा जिलों से एक भी कोरोना का नया मामला नहीं मिला है। वहीं कई जिलों में 10 से भी कम मरीज सामने आए हैं। कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही वैक्सीन लगाने का अभियान भी जोरों से चल रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लोगों का तेजी से वैक्सिनेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक सवा करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। सरकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक 1 करोड़ 21 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज दे दी गई है।