इंदौर: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब शहर की जनता के घरों में जातक उनसे सीधा संपर्क रखा जाएगा। जिसमें अब जिले में मौजूद मजबूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं, धोबी, नाई, पुजारियों, पेट्रोल पंर और गौस कंपनियों के कर्मचारियों आदि के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
शहर के कई इलाकों में इसकी आज से शुरूआत हो चुकी है। वहीं नंदा नगर स्थित बरंग नगर मजदूर चौक पर सोमवार सुबह से शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कई व्यवस्थाएं की गई हैं।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दिए निर्देश
जल संसाधन मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इंदौर जिले में मजदूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं, धोबी, नाई, पुजारियों, पेट्रोल पंप तथा गैस कंपनियों के कर्मचारियों आदि के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा रहा है।
सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक होगा आयोजन
मंत्री तुलसी सिलावट की पहल पर जिले में सब आम नागरिकों से सीधा संपर्क रखने वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत मजदूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं, धोबी, नाई, पुजारियों, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों आदि के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर संगम नगर चौराहा, खजराना चौराहा, अग्रसेन चौराहा, बजरंग नगर, रॉबर्ट चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, चंदन नगर तिराहा, बंगाली चौराहा, सीतला माता बाजार, गौरी नगर में आयोजित होंगे।