भोपाल: मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स और सरकार के बीच 7वें दिन भी गतिरोध खत्म नहीं हो सका। रविवार को जूड़ा थोड़ा नरम जरूर हुआ लेकिन अपनी मांगों पर अड़ा रहा है। जूनियर डॉक्टर्स का डेलीगेशन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचा। जूडा ने अपनी मांगों का पत्र मंत्री सारंग को सौंपा, उसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री भरोसा दिलाया कि उनकी मांगें पहले ही मान ली गई हैं।
सरकार ने हाईकोर्ट से ऑर्डर के हवाला देते हुए जूडा से जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है। सरकार ने ये भी याद दिला दिया कि हाईकोर्ट ने 24 घंटे में काम पर लौटने का अल्टीमेट दिया था, लेकिन सरकार 55 घंटे से हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रही है।
इसके साथ ही मंत्री विश्वास सारंग ने ये भी कहा कि जूनियर डॉक्टर उनके छोटे भाई की तरह हैं, कभी भी मिल सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ जूडा का कहना है कि जब तक मांगों पर लिखित में कोई आदेश नहीं आता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।