नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 414 नए मामले आए, जो ढाई महीने से अधिक समय में महामारी के सबसे कम मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 60 और लोगों ने जान गंवा दी, जबकि संक्रमण दर गिरकर 0.53 प्रतिशत रह गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 24,557 हो गयी है।
COVID19 | Delhi reports 414 fresh cases, 60 deaths and 1,683 recoveries in the last 24 hours; positivity rate drops to 0.53%. Active cases at 6,731 pic.twitter.com/Ae64oJhyRC
शहर में शुक्रवार को संक्रमण के 523 मामले आए थे, 50 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रह गई थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 487 मामले आए थे और 45 लोगों की मौत हुई थी। यह पहली बार था, जब 11 अप्रैल के बाद से रोज होने वाली मौत की संख्या 50 से कम रही। बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 16 मार्च को संक्रमण के 425 और 17 मार्च को 536 मामले आए थे।
नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 414 नए मामले आए, जो ढाई महीने से अधिक समय में महामारी के सबसे कम मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 60 और लोगों ने जान गंवा दी, जबकि संक्रमण दर गिरकर 0.53 प्रतिशत रह गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 24,557 हो गयी है।
शहर में शुक्रवार को संक्रमण के 523 मामले आए थे, 50 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रह गई थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 487 मामले आए थे और 45 लोगों की मौत हुई थी। यह पहली बार था, जब 11 अप्रैल के बाद से रोज होने वाली मौत की संख्या 50 से कम रही। बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 16 मार्च को संक्रमण के 425 और 17 मार्च को 536 मामले आए थे।