भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर अब थमने लगा है। रोजाना आने वाले कोरोना के नए मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मप्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। अब MPPSC की परीक्षा की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है। पहले MPPSC की प्री परीक्षा 20 जून को होना तय किया गया था। इसके बाद अब इस परीक्षा (MPPSC Pre Exam) को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले भी इस परीक्षा को आगे बढ़ाया जा चुका है। पहले इस परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल को तय किया गया था। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। इसके बाद इस परीक्षा की तारीख 20 जून निर्धारित की गई थी। अब इस परीक्षा को और भी आगे बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
आयोजन को लेकर हो चुकी थी तैयारी…
बता दें कि इस परीक्षा के आयोजन को लेकर भी तैयारियां पूरी हो चुकीं थीं। इस परीक्षा में 3 लाख 44 हजार अभ्यार्थी शामिल होने वाले हैं। 11 अप्रैल को लेकर इसकी तैयारियां भी की गईं थीं। इस परीक्षा को लेकर 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इससे पहले बुधवार को मप्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण और तीसरी लहर की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है। अब छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
हालांकि कोरोना की रफ्तार प्रदेश में अब कम होने लगी है। इसके बाद भी तीसरी लहर की चेतावनी को लेकर सरकार पूरी तरह तैयारियों पर जोर दे रही है। प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसके बाद भी कई जगहों पर सख्ती बरती जा रही है। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण कम है वहां ज्यादा छूट दी गई है। वहीं जिन क्षेत्रों में ज्यादा कोरोना संक्रमण है वहां कोरोना नियमों में कम छूट दी गई है।