मुंबई। (भाषा) वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक की तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 361.24 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 52,210.72 पर कारोबार कर रहा था, और व्यापक एनएसई निफ्टी 100.25 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 15,676.45 पर पहुंच गया।
Sensex opens at 52,121 with a gain of 272 points; Nifty at 15,672.25 pic.twitter.com/xFgiNaDBxQ
— ANI (@ANI) June 3, 2021
सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी टाइटन में रही। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और इंफोसिस में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर एनटीपीसी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज, एसबीआई और सन फार्मा लाल निशान में थे।
सभी एशियाई बाजारों में बढ़त
पिछले सत्र में सेंसेक्स 85.40 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,849.48 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 1.35 अंक या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,576.20 पर बंद हुआ। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 फीसदी बढ़कर 71.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.07% की बढ़त के साथ 25.07 अंक ऊपर 34,600.40 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.14% की बढ़त के साथ 19.85 अंक ऊपर 13,756.30 पर बंद हुआ।