भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग Minister Vishvas Sarang आज न्यू मार्केट स्थित दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं जायज़ा लिया। भोपाल अनलॉक को लेकर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है। कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।
आज से भोपाल में चरणबद्ध अनलॉक शुरू हो गया है। न्यू मार्केट स्थित दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान सभी व्यापारी बंधुओं से सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह किया।
आपसे अपील करता हूँ कि आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें।#MPFightsCorona pic.twitter.com/7OPS4OXH8B
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) June 1, 2021
अपने परिवार का ख्याल रखें
मंत्री ने कहा कि जनता से अपील करता हूं कि अपने परिवार का ख्याल रखें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मंत्री सारंग ने कहा कि कोविड सेफ्टी टीम बनाई है जिसमें 500 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस टीम में निगम, राजस्व, जिला प्रशासन की टीमें शामिल हैं। रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित न हो और संक्रमण भी न फैले इसका हमें विशेष ध्यान रखना होगा।
आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें
न्यू मार्केट स्थित दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं जायज़ा लेने के बाद मंत्री ने व्यापारियों से कोरोना गाइडलाइन के पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज से भोपाल में चरणबद्ध अनलॉक शुरू हो गया है। न्यू मार्केट स्थित दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान सभी व्यापारी बंधुओं से सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि आपसे अपील करता हूं कि आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें।