जबलपुर। प्रदेश में कोरोना के कहर से अब राहत की राहत मिलने लगी है। वहीं ब्लैक फंगस के मरीज भी चिंता का विषय बने हुए हैं। प्रदेश के जबलपुर जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 200 के करीब पहुंच गई है। यहां अब तक 193 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 8 लोगों ने ब्लैक फंगस के कारण दम तोड़ा है। शहर में 193 मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में बनाई गई म्यूकोर माइकोसिस यूनिट में अब 129 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों में अब तक 64 मरीजों का उपचार हुआ है। इसके साथ ही कई मरीज ब्लैक फंगस को हराकर स्वास्थ्य होकर घर वापस लौट गए हैं। कुछ मरीज डे केयर में हैं। बता दें कि ब्लैक फंगस पिछले दिनों से लगातार सामने आ रहा है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद से ब्लैक फंगस के भी काफी मरीज सामने आ रहे हैं। राजधानी में भी कई मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना महामारी की रफ्तार अब थमती दिख रही है। मई के महीने में रोजाना 10 हजार से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब कोरोना की रफ्तार कम होती दिख रही है। रोजाना हजार के करीब मामले आ रहे हैं। इसी को देखते हुए आज से प्रदेश को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त किया जा रहा है। आज से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी जिलों में कोरोना के मामलों के हिसाब से क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने नियम बनाए हैं। इन्हीं नियमों के हिसाब से ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।