भोपाल: राजधानी में कोरोना कर्प्यू लगा हुआ है और इस दौरान एक कार सवार युवक ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान की जान लेने की कोशिश की, आरोपी रांग साइड से तेज रफ्तार में आ रहा था। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो भागने के चक्कर में कार सवार ने उसे कार से उड़ा दिया, जिससे पुलिसकर्मी के पैर पर गंभीर चोट आ गई।
घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी एक जिप्सी में बैठा और आरोपी कार का पीछा किया, लेकिन उसे पकड़ने में नाकाम हो गया। तलैया पुलिस ने आरक्षण की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
सुबह 6 बजे की घटना
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार सुबह 6 बजे की है जब रेतघाट तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस थाने के आरक्षक प्रभात तिवारी ड्यूटी पर थे, इसी दौरान काले रंग की तेज रफ्तार कार वीआईपी रोड पर रांग साइड आते देख प्रभात ने दौड़ लगाकर सड़क के बीच में आते हुए कार सवार को रुकने के लिए कहा, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय कार की रफ्तार और बढ़ा दी और सामने से टक्कर मारते हुए आगे निकल गया।
हाथ, कंधे और पेर पर आई चोट
टीआई तलैया डीपी सिंह ने बताया कि प्रभात को पैर, हाथ और कंधे में चोट आई है। प्रभात कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।