भोपाल। प्रदेश में शनिवार को राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। वहीं गर्मी और उमस से भी राहत मिली है। अभी भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 संभागों के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में मानसून 15 से 20 जून तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। केरल में मानसून 31 मई तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।
रविवार को मौसम विभाग ने चमक गरज के साथ प्रदेश के 6 संभाग में बारिश की चेतावनी जताई है। बीते मंगलवार को नौतपा के पहले दिन तापमान के मामले में 7 साल का रिकॉर्ड भी टूटा है। भोपाल में मंगलवार को नौतपा के पहले दिन 39.8 डिग्री रहा। इससे पहले 2014 में नौतपा के पहले दिन तापमान 39.8 पहुंचा था। इस साल के नौतपा में पहले ही मौसम विभाग ने गर्मी से राहत रहने की उम्मीद जताई थी।
शनिवार को भी हुई झमाझम बारिश
इस साल के नौतपा में मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पांच दिन बारिश होगी और केवल चार दिन ही गर्मी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि पिछले साल के नौतपा काफी गर्म रहे थे। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगर पिछले 9 सालों के रिकॉर्ड की बात करें तो केवल तीन सालों में ही नौतपा काफी गर्म रहा।
बीते 2015, 2018 और 2019 साल में ही नौतपा काफी गर्म रहा। बाकी के सालों में नौतपा का औसत तापमान 45 डिग्री ही रहा है। इस साल भी नौतपे में तेज गर्मी से राहत मिलेगी। अब नौतपा में बारिश शुरू हो गई है। शनिवार को भी राजधानी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली। राजधानी के कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलती रहीं। कई चौराहों पर लगी पुलिस बेरिकेट्स भी हवा के कारण जमीन पर गिर पड़े।