इंदौर: 1 जून से प्रदेश में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके साथ ही इंदौर भी अनलॉक होने जा रहा है। लेकिन यहां कम छूट दी जाएगी, क्योंकि यहां संक्रमण दर 5% से ज्यादा है और सरकार ने 5% ज्यादा साप्ताहिक संक्रमण दर वाले और इससे कम संक्रमण दर वाले जिलों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की है।
लेकिन अगर इंदौर में संक्रमण की स्थिति कंट्रोल नहीं हुई तो इस दौरान प्रतिबंध और भी बढ़ा दिया जाएगा। सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को सरकार ने अनलॉक की राज्य स्तरीय गाइडलाइन भेज दी है।
जानिए इंदौर में क्या मिलेगी छूट
– इंदौर के बाजारों में सिर्फ 25% दुकानें ही खुलेंगी। इसके अलावा निजी दफ्तरों में आधे कर्मचारी ही शाम 6 बजे तक काम करेंगे।
– रेस्टोरेंट से बैठ कर खाने की छूट नहीं रहेगी।
– सिर्फ टेक होम की सुविधा दी जाएगी, कंस्ट्रक्शन के काम होंगे।
– मजदूरों को वहीं ठहरने की व्यवस्था करनी होगी।
– स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल व शॉपिंग मॉल अभी बंद ही रहेंगे।
– हर शनिवार को रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
थोक सब्जी-फल बाजार के लिए जिला प्रशासन स्थान तय करेगा
गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि हर जिले में थोक सब्जी व फल बाजार जिला प्रशासन द्वारा तय खुले स्थान पर चल सकेंगे। लेकिन जिला स्तर पर परंपरागत रूप से मार्केट में कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की शर्त लागू होगी।