भोपाल। राजधानी में दो साल के मासूम को शराब पिलाने का मामला सामने आया है। राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने दो साल के मासूम को कच्ची शराब पिला दी। आरोपी बच्चे को खिलाने के बहाने कमरे में लेकर गया और उसे कच्ची शराब पिला दी। जब मासूम की तबियत बिगड़ी तो आरोपी बच्चे को छोड़कर भाग गया। बच्चे के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को शराब पिलाई गई है। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मामले का जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के माता-पिता और आरोपी छोटू लंगड़ा रूप नगर झुग्गी बस्ती में रहते हैं। आरोपी और बच्चे के परिजन पड़ोसी है। दोनों के बीच आपस में कोई विवाद नहीं था। इसके बाद भी शुक्रवार को आरोपी छोटू लंगड़ा पड़ोसी के दो साल के बच्चे को खिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गया। वहां आरोपी ने बच्चे को कच्ची शराब पिला दी।
बच्चे को छोड़ भागा आरोपी…
इसके बाद बच्चे की तबियत को बिगड़ी तो उसे घर छोड़कर भाग गया। बच्चे के परिजन जब उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने मामले का खुलासा किया है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में जाकर शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बतायाक कि आरोपी छोटू के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी इटारसी भागने के प्रयास में था उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।
बच्चे की हालत ठीक है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में बच्चे को शराब पिलाई थी। आरोपी के पास लॉकडाउन के पहले की कच्ची शराब रखी हुई थी। इसी का सेवन भी आरोपी कर रहा था। इसी बीच बच्चे को भी आरोपी ने कच्ची शराब पिला दी। बच्चे की तबियत बिगड़ने के बाद जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने मामले का खुलासा किया है।