भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश भर के जिला परियोजना MP School News समन्वयकों (डीपीसी) को दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें कहा है कि स्कूलों में पढ़ने वाले मिडिल प्राइमरी के बच्चे अब व्हाट्सऐप WhatsApp group से पढ़ाई करेंगे। इसके लिए शिक्षक व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार करेंगे और उनमें बच्चों के मोबाइल नंबरों को जोड़ेंगे। बताया जा रहा है कि अब पहली से 7वीं तक के बच्चों को व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर पढ़ाई करवाई जाएगी। हालांकि अधिकांश स्कूल ऐसे भी हैं जहां पहले से शिक्षकों ने व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार किए हैं, जिन्हें अब केवल अपडेट किया जाएगा।
शिक्षकों ने व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार किए
राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी आदेश में कहा कि 10 जून तक सारी व्यवस्थाएं करें। वहीं जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है। उन बच्चों के लिए मेंटर यानी सहयोगी की व्यवस्था की जाएगी। इसमें भी बच्चों के आसपास रहने वाले भाई बहन शिक्षक माता पिता, रिश्तेदार या अन्य जिनके पास में स्मार्ट फोन है, वह इस तरह की व्यवस्था से जुड़कर और अपने समुदाय के बच्चों को लाभ दिलवा सकते हैं। इसके लिए 20 जून तक सारी प्रक्रिया करने के लिए कहा गया है। इसमें मेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका यह भी रहेगी कि वह अध्यापक से संपर्क कर बच्चों को कोई कठिनाई है। तो उसे दूर कराएंगे।