रायपुर: वैक्सीन वेस्टेज को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा है कि केंद्र वैक्सीन के मामले पर राजनीति कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारे टीका एप के अपडेट को नहीं मान रही है। केंद्र की तरफ से ही कोरोना को लेकर भ्रामक स्थित बनाई गई है। उन्होंने तंस कसते हुए कहा कि दायां हाथ क्या कर रहा है बाएं को पता है।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव ने भी दिया बयान
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का बयान छत्तीसगढ़ ने वैक्सीन वेस्टेज के बारे में केंद्र के दावे को खारिज करते हुए, कहा कि राज्य में COVID-19 शॉट्स की बर्बादी एक प्रतिशत से कम है, जो टीकाकरण अभियान की सभी श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र के दावे को नकारते हुए राज्य के टीके की बर्बादी के आंकड़े भी जारी किए।
तो इधर मुख्यमंत्री के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सीएम सही कह रहे हैं कि दायां हाथ क्या कर रहा है ये वाएं को ही पता नहीं, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री क्या करते हैं मुख्यमंत्री को पता नहीं होता। मुख्यमंत्री कुछ बोलते हैं स्वास्थ्य मंत्री कुछ बोलते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पर प्रदेश सरकार बिल्कुल फेल है।
झारखंड CM सोरेन ने बताया बीजेपी का शिगूफा
कोरोना वैक्सीन की वेस्टेज (बर्बादी) के आरोपों पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अपनी हताशा में बीजेपी हर रोज एक नया शिगूफ़ा छोड़ती है। उन्होंने कहा की हमने 37% वैक्सीन बर्बाद कर दी, यह आंकड़ा ना सिर्फ भ्रामक बल्कि हास्यास्पद भी है।