भोपाल: प्रदेशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित किया था। जिसके बाद अब छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली है कि अब 12वीं के अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें। क्योंकि जून के पहले हफ्ते में परीक्षा लिए जाने का फैसला हो सकता है।
परीक्षा कब होगी इसकी घोषणा एग्जाम के 20 दिन पहले ही कर दी जाएगी और यह परीक्षा 15 दिनों के अंदर ही करवा ली जाएगी। इसके साथ ही रिजल्ट करीब 80 दिन के पहले तक घोषित किया जा सकता है।
इस बात की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने देते हुए कहा कि कोरोना के हालात सामान्य होने पर ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल मध्य प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर परीक्षा पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। एमपी बोर्ड और शिक्षा विभाग इस बारें में जून के पहले सप्ताह में समीक्षा करेगा और स्थिति के सामान्य होने पर ही परीक्षा लेने के आदेश जारी करेगा।
पुराने पैटर्न पर ही आयोजित होंगी परीक्षाएं
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने केंद्रीय मंत्रियों से वर्चुअली बैठक में चर्चा की, मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते ही जरूरी निर्णय लिया जाएगा। परीक्षाएं कराने को लेकर परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। परिस्थितियां अनुकूल होने पर पुराने पैटर्न के अनुसार ही कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।