भोपाल। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम जारी है। रोजाना प्रदेशभर में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अब वैक्सिनेशन को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस नए फैसले के तहत अब प्रदेश के कई क्षेत्रों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। साथ ही आधार कार्ड के बिना भी वैक्सीन का डोज ले सकेंगे। इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश दिए हैं।
इसके तहत अब प्रदेश के अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। ग्रामीण सीधे वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का डोज लगवा सकते हैं। इतना ही नहीं अब वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अब लोग अपनी वोटर आईडी या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। हालांकि इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है। इसके लिए लोगों को शाम 4-5 के बीच टीकाकरण केंद्र पर पहुंचना पड़ेगा।
यह बोले सीएम…
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वैक्सीन कोरोना वायरस के लिए बेहद जरूरी है। वैक्सीन इस वायरस के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। प्रदेश में वेक्सीन लगाई जा रही है। शिवराज सिंह ने कहा कि अब प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन लगा सकेंगे। इसके लिए लोगों को शाम 4 बजे के बाद वैक्सीन सेंटर पर जाना होगा।
शाम को 4 बजे के बाद बची हुई वैक्सीन लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के भी लगाई जाएगी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होती दिख रही है। इसको देखते हुए अनलॉक की तैयारी की जा रही है।