मुंबई। (भाषा) एशियाई बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच मासिक डेरिवेटिव सौदों की कटान से पहले प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को तेजी के बाद गिरावट देखी गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 67.33 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,950.19 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 11.20 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 15,290.25 पर कारोबार कर रहा था।
Sensex opens at 51128 with a gain of 111 points. pic.twitter.com/7Rg5U03kb7
— BSE India (@BSEIndia) May 27, 2021
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचयूएल और मारुति भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाइटन और एचसीएल टेक हरे निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 379.99 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 51,017.52 पर और निफ्टी 93 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 15,301.45 पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि मासिक वायदा और विकल्प (एफएंडओ) अनुबंधों की समाप्ति से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
FII और DII डेटा
NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, 26 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 241.60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। यानी, उन्होंने जितने शेयर बेचे, उससे इतने ज्यादा के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने कल शुद्ध रूप से 438.59 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। यानी, उन्होंने जितने शेयर खरीदे, उससे इतने ज्यादा के शेयर बेचे।