नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के बीच ब्लैक फंगस (Black fungus) के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में बुधवार को ब्लैक फंगस के कुल मामलों की संख्या 11,717 हो गई। इसमें सबसे ज्यादा मामले गुजरात में पाए गए हैं। बताया गया कि राज्य में अब तक 2,859 मामले पाए गए हैं। वहीं अब तक सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की 29,250 शीशियां आवंटित की गई हैं। यह आवंटन उपचाराधीन रोगियों की संख्या के आधार पर किया गया है।
Additional 29,250 vials of Amphotericin-B, used in the treatment of Mucormycosis (black fungus infection), have been allocated to all the States/UTs today: Ministry of Chemicals and Fertilizers
— ANI (@ANI) May 26, 2021
एम्फोटेरिसिन-बी की 29,250 शीशियां दी
बुधवार को बताया कि ब्लैक फंगस के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी की 29,250 अतिरिक्त शीशियां विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश को मुहैया कराई गयी हैं। दवा की आपूर्ति मरीजों की संख्या के आधार पर की गयी है। देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय ब्लैक फंगस के 11,717 मामले हैं। इससे पहले केन्द्र की ओर से 24 मई को एम्फोटेरिसिन-बी की 19,420 शीशियों की आपूर्ति की गयी थी जबकि 21 मई को 23,680 शीशियां विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई गयी थीं।
भारत में ब्लैक फंगस के इतने केस
महाराष्ट्र में 2,770, आंध्र प्रदेश में 768, मध्य प्रदेश में 752, तेलंगाना में 744 और उत्तर प्रदेश में 701 मरीज हैं। ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के कारण देश के कई राज्यों में एम्फोटेरिसिन-बी दवा की मांग कई गुणा बढ़ गयी है। देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त की है। कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों में इसके मामले सामने आ रहे हैं। कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों को इससे अधिक खतरा है।