भोपाल: इस हफ्ते शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन का फैसला लिया गया है। गुरुवार को इस बात का फैसला लिया गया। बता दें कि रविवार तक पूरे जिले में करीब 110 सेंटर पर वैक्सीनेशन का सिलसिला जारी रहेगा।
जानकारी के मुताबिक जिले में वैक्सीन की नई खेप आई है, जिसमें बकाया फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ लाइन वर्कर, 45+ के फर्स्ट डोज वाले और जिन्हें 84 दिन पूरे हो चुके हैं, ऐसे सेकंड डोज वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए पूरे जिले में करीब 50 सेंटर बनाए गए हैं।
1 मई से सिर्फ हफ्ते में 4 दिन लगाई जा रही थी वैक्सीन
ज्ञात हो कि 1 मई के बाद सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही वैक्सीनेशन किया जा रहा था। अफसरों ने बताया कि रविवार को वैक्सीनेशन को लेकर फैसला करीब फाइनल है, लेकिन आखिरी निर्णय शनिवार को लिया जाएगा।
इधर गुरुवार को 110 सेंटर पर 11808 डोज लगाए गए। इसमें 18+ को 10467, 45+ को 1142 और 60+ को 359 डोज लगाए गए।