रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब सुधरते दिख रहे हैं। हालांकि यहां अभी भी 15 मई तक लॉकडाउन लगाए जाने की मांग उठने लगी है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना के आंकड़े सुधरते दिख रहे हैं। यह सब लॉकडाउन के कारण ही संभव हो पाया है। विकास ने कहा कि इस स्थिति को बनाए रखने के लिए लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ाया जाना चाहिए। विकास ने कहा कि आम जनता का भी मानना है कि जान है तो जहान है। इस लॉकडाउन को जनता का भी समर्थन मिल रहा है। बता दें कि कोरोना की दूसरी वेब में सबसे पहले विकास ने लॉकडाउन लगाने की बात कही थी। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से गंभीर हुए हालात धीरे-धीरे सुधरते दिख रहे हैं। इसकी मुख्य वजह लॉकडाउन ही है।
लॉकडाउन ही है इकलौता विकल्प…
कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में लॉकडाउन की इकलौता विकल्प है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अभी सबसे बड़ा हथियार लॉकडाउन ही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इसे 15 मई तक आगे बढ़ाना चाहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने प्रचंड दौर में आ गया था। छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश के टॉप 10 की सूची में आ गया था। हालांकि अब यहां कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिलने लगी है। अब छत्तीसगढ़ पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले में 14वें स्थान पर आ गया है। बता दें कि प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन संक्रमण की कड़ी तोड़ने में जुटा है।