नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) बेकाबू है। कोरोना के कुल मामले दो करोड़ के पार हो गए हैं। इसी तरह तीस लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। कई राज्यों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस बीच अभी तक तालाबंदी का विरोध करते दिखे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में कंप्लीट लॉकाडाउन (Lockdown) की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना का प्रसार को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ही एक मात्र उपाय बचा है।
I just want to make it clear that a lockdown is now the only option because of a complete lack of strategy by GOI.
They allowed, rather, they actively helped the virus reach this stage where there’s no other way to stop it.
A crime has been committed against India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2021
‘न्याय’ की सुरक्षा के साथ हो लॉकडाउन:राहुल
2 हफ्ते से रोजाना 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं, 1 मई को तो आंकड़ा 4 लाख तक पहुंच गया था। इसी तरह रोजाना साढ़े तीन हजार से ज्यादा मौत दर्ज की जा रही हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने कहा कि ये लॉकडाउन देश की जनता को कांग्रेस पार्टी की ‘न्याय’ योजना के सुरक्षा कवच के तहत मिलना चाहिए।