नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी और तेजी से फैलते संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को ‘ब्रेकिंग’ न्यूज के रूप में शेयर किया जा रहा है। इस तस्वीर के मुताबिक केंद्र सरकार 3 मई से 20 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर आजकल ऐसी कई खबरें देखी जा रही हैं जिसमें भ्रामक दावे किए जा रहे हैं। दूसरी ओर सरकार ने इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है और ऐसी भ्रामक जानकारी से सावधान रहने के लिए कहा है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर लॉकडाउन को लेकर वायरल हो रहे इन दावों की क्या सच्चाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/Xt93IDnMcc
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 30, 2021
तस्वीर से की गई छेड़छाड़
दरअसल यह एक मॉर्फ तस्वीर है। यानी कि असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर भ्रामक जानकारी दी गई है। तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा है और इस जानकारी को लॉकडाउन ब्रेकिंग कहा जा रहा है। शरारती तत्वों ने कोरोना के दौरान लोगों के भय और डर को और ज्यादा बढ़ाने के लिए ऐसी तस्वीर का सहारा लिया है. हालांकि ऐसी खबर या तस्वीर सोशल मीडिया पर कोई नई बात नहीं है।
क्या कहा सरकार ने
पीएम मोदी ने 20 अप्रैल को देश के नाम संबोधन में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि सरकार लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती। हालांकि, इस फेक पोस्ट वायरल होने के पीछे के तर्क को ऐसे भी समझा जा सकता है कि 2 मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी और उस दिन पता चल जाएगा कि बंगाल से लेकर असम तक में किसकी सरकार बनेगी। यही वजह है कि फेक न्यूज फैलाने वालों ने 3 मई की तारीख का अपने पोस्ट में जिक्र किया है।
लॉकडाउन न लगाएं, प्रतिबंधात्मक उपाय करें
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कोरोना का संक्रमण कम करने के लिए वे पूरे राज्य में लाकडाउन न लगाएं। इसके बदले जिलों में और जहां पर दूसरी लहर का असर ज्यादा है, वहां प्रतिबंधात्मक उपाय करें।