भोपाल। राजधानी में लगातार बिगड़ Javed auto ambulance bhopal रहे संक्रमण हालात के बीच जब अस्पताल तक पहुंचने में लोगों को एम्बुलेंस नहीं मिल पाने के अवसाद से गुजरना पड़ रहा है, ऐसे में एक युवक ने अपने ऑटो को हो मिनी एम्बुलेंस में परिवर्तित कर दिया है। मुश्किल समय में यह छोटा साधन भी लोगों के बड़े काम का साबित हो रहा है।
ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर डाली
पुराने शहर के रहने वाले जावेद खान लोगों की मदद के लिए अपने ऑटो को ही एम्बुलेंस बना दिया। महामारी के इस दौर में सबसे ज्यादा हो रही ऑक्सीजन की परेशानी का उन्होंने आंकलन किया और अस्पताल पहुंचने से पहले किसी की मौत न हो इस धारणा के साथ जावेद ने ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर डाली।
पुलिस ने की कार्रवाई
सैनेटाइजर और कुछ जरूरी दवाओं की उपलब्धता के साथ अब वे शहर की सड़कों पर मौजूद रहते है, लेकिन आज जावेद छोला थाना क्षेत्र में किसी मरीज को लेने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स के पास रोक रोक लिया और बिना अनुमति के सिलेंडर रखने पर उनपर 188 की कार्रवाई कर दी। छोला पुलिस की इस कार्रवाई से लोग पुलिस प्रशासन से काफी नाराज है। वहीं जावेद का कहना वो किसी मरीज को लेने जा रहा था तभी पुलिस ने उनपर कार्रवाई की।
भोपाल पुलिस ने कहा,ऑटो चालक जावेद के खिलाफ नहीं की गई कोई कार्रवाई,
उधर भोपाल पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें कहा है कि थाना छोलामंदिर पुलिस द्वारा भानपुर चौराहे पर बैरिकेट लगाकर अनावश्यक घूमने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था। इस दौरान एक खाली ऑटो चालक जावेद पिता मुन्ना 34 साल निवासी बगफरहत अफजा बेरिकेट हटाने लगा, जिसके द्वारा कोई कारण नहीं बताने पर 144 धारा का उल्लंघन किया जाने से छोला मंदिर पुलिस द्वारा 188 की कार्यवाही कर तत्काल नोटिस देकर ऑटो चालक को छोड़ा गया। प्रकरण में ना तो किसी की गिरफ्तारी की गई और ना ही ऑटो व ऑटो में रखे ऑक्सीजन cylinder जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक द्वारा स्वयं सेवा का उद्देश्य से एम्बुलेंस के रूप ऑटो चालाक बताया गया है अतः प्रकरण में ख़ारजी की कार्यवाही की गई और जावेद के खिलाफ अब कोई पुलिस केस नहीं है।