भोपाल। मुकेश अंबानी की मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो हमेशा ही अपने ऑफर्स के चलते चर्चा में रहती है। जियो के ऑफर्स को डिजिटल क्रांति लाने में काफी अहम माना जाता है। हम आपको जियो कंपनी के एक ऐसे ही फोन के बारे में बताते हैं जिसकी कीमत बाजार में काफी कम है। साथ ही इस सस्ते 4G फोन में दो साल तक कोई रीचार्ज नहीं कराना पड़ता है। इस फोन में दो साल तक इंटरनेट फ्री दिया जा रहा है। जियो इस फोन को मात्र दो हजार रुपए में देती है। इसके साथ दो साल तक किसी रीचार्ज को कराने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
मात्र दो हजार रुपए है कीमत…
जियो के इस 4G फोन की कीमत मात्र 2 हजार रुपए है। दो हजार में ग्राहकों को एक 4G हैंडसेट मिलता है। इसके साथ ही व्हाट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक भी रहेगा। इस फोन में स्ट्रॉन्ग बैट्री बैकअप भी रहता है। इस फोन में दो साल तक अनलिमिटिड कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस भी मिलते हैं। जियो का यह खास फोन एक फीचर फोन है। इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही कॉम्पैक्ट डिजाइन, एक टॉर्च एफएम और कैमरा सेटअप भी फोन के साथ दिया जाता है। इस फोन में बैक पैनल और फ्रंट पैनल पर कैमरा सेटअप लगाया गया है। यूजर्स इसमें एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं, जिसकी मदद से वह ढेर सारे गाने, मूवी और फोटो को फोन में ही स्टोर कर सकते हैं। साथ ही वीडियो कॉलिंग में भी फ्रंट कैमरे का प्रयोग कर सकते हैं।
जियो ऐप का भी मिलता है सब्सक्रिप्शन…
रिलायंस इस फोन के साथ दो साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग देती है। इसके साथ ही हर महीने 2 जीबी इंटरनेट देती है। इस हिसाब से दो साल में 48 जीबी इंटरनेट दिया जाता है। इसके साथ 50 एसएमएस भी दिए जाते हैं और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस फोन में फ्री दिया जाता है। इस फोन में एक और प्लान दिया जाता है। इस फोन को ग्राहक 1499 का भी खरीद सकते हैं। इस प्लान के साथ हैंडसेट फ्री मिलेगा और एक साल तक प्लान वैध रहेगा।