मंडला। नेशनल हाइवे 30 शीतल ढाबा ग्राम Mandla Road Accident अंजनिया के पास आज एक तेज रफ़्तार डंफर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो महिला एक पुरुष शामिल है। इस हादसे में दो महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक घायक हुआ था, जिसे इलाज के लिए गम्भीर हालात में स्वास्थ केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अंजनिया चौकी से मिली जानकारी अनुसार मृतकों की पहचान श्यामा बाई उम्र 55 निवासी ग्राम पडरिया,शांति बाई उम्र 56 निवासी ग्राम कोसमपानी एवं राजेश उम्र 27 निवासी ग्राम झिगराघटा के रूप में हुई है। बताया गया की तेज रफ़्तार डंफर ग्राम अमहदपुर से मांद की ओर जा रहा था तभी बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया है, वहीं सूचना मिलते ही अंजनिया चौकी प्रभारी अपने स्टॉप के साथ मौके में पहुंच कर टक्कर मारे हुए वाहन की तलाश में जुट गई है।
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें इनवेस्ट, हर महीने इतने रुपये Invest करके कुछ सालों में बचा सकेंगे ला
Post Office Scheme: आजकल लगभग हर कोई इन्वेस्टमेंट करना पसंद करता है। अधिकांश लोग SIP में इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते...