नई दिल्ली। 2028 लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी। BCCI ने शुक्रवार को अपनी बैठक में यह बड़ा फैसला लिया है। बतादें कि इससे पहले भारतीय क्रकेट टीम एक बार 1998 में क्वालालंपुर में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले चुकी है।
पहली बार क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा
बतादें कि ICC, T-20 को ओलंपिक में शामिल करवाना चाहता था। लेकिन पहले BCCI इसके लिए तैयार नहीं था। हालांकि अब बीसीसीआइ ने इसके लिए हामी भर दी है। बतादें कि यह पहली बार होगा जब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा।
इस शर्त के साथ भारतीय टीम ओलंपिक में खेलेगी
वहीं बीसीसीआइ ने साफ कहा है कि वह ओलंपिक में अपनी टीम तभी भेजेगा जब उसे इस बात की लिखित गारंटी दी जाएगी कि उसे अपनी स्वायत्तता नहीं छोड़नी पड़ेगी। क्योंकि ओलंपिक में भाग लेने वाली टीमें राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ) के तहत आती हैं और सभी भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) की छतरी के तहत काम करती हैं। ऐसे में बीसीसीआइ नहीं चाहता कि उसे आइओए और भारत सरकार के अधीन काम करना पड़े।
ओलंपिक का पहला आयोजन एथेंस में हुआ था
बतादें कि आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत साल 1896 में 6 अप्रैल के दिन हुई थी। इसका पहला आयोजन ग्रीस की राजधानी एथेंस में हुआ था। वर्तमान में ओलंपिक में 68 गेम्स खेले जाते हैं।
1.अल्पाइन स्कीइंग 2.आइस हॉकी 3.आर्चरी 4.आर्टिस्टिक स्विमिंग 5.एक्रोबैटिक जिमनास्टिक्स 6.एक्वेस्ट्रियन इवेन्टिंग 7.एक्वेस्ट्रियन जंपिंग 8.एक्वेस्ट्रियन ड्रेसेज 9.एथलेटिक्स 10.कराटे 11.कर्लिंग 12.कैनु 13.क्रॉस कंट्री स्कीइंग 14.गोल्फ 15.जिमनास्टिक्स 16.जिमनास्टिक्स 17.जूडो 18.टेनिस 19.टेबल टेनिस 20.ट्रायथलन 21.ट्रैम्पोलाइ 22.डाइविंग 23.ताइक्वांडो 24.नॉर्डिक 25.पैरालंप 26.फिगर स्केटिंग 27.फुटबॉल 28.फुटसल 29.फेंसिंग 30.फ्रीस्टाइल स्कीइंग 31.बायथलॉन 32.बास्केटबॉल 33.बास्केटबॉल 34.बीच वॉलीबॉल 35.बीच हैंडबॉल 36.बेसबॉल 37.बैडमिंटन 38.बॉक्सिंग 39.बॉबस्ले 40.ब्रेकिंग 41.मॉडर्न पेंटाथलान 42.रग्बी 43.रेसलिंग 44.रोइंग 45.रोलर स्पीड 46.लुग 47.वाटर पोलो 48.वेटलिफ्टिंग 49.वॉलीबॉल 50.शार्ट ट्रैक 51.शूटिंग 52.सर्फिंग 53.साइकिलिंग ट्रैक 54.साइकिलिंग 55.साइकिलिंग माउंटेन 56.साइकिलिंग रोड 57.सेलिंग 58.सॉफ्टबॉल 59.स्की जंपिंग 60.स्की माउंटेनरिंग 61.स्केटबोर्डिंग 62.स्केलेटन 63.स्नोबोर्ड 64.स्पीड स्केटिंग 65.स्पोर्ट क्लाइम्बिंग 66.स्विमिंग 67.हैंडबॉल 68.हॉकी