मुंबई। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लोग तेजी से इससे प्रभावित हो रहे हैं। पिछले साल कोरोना वायरस की पहली लहर के समय लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद सुर्खियों में आए ऐक्टर सोनू सूद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सोनू ने शनिवार 17 अप्रैल की दोपहर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। सोनू ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं।
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
बॉलीवुड इंडस्ट्री भी कोरोना की चपेट में
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से ही सुनने को मिल रहे हैं। कई बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स भी इस चपेट में हैं, जिनमें सूर्या शिवकुमार, राम चरण, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आदित्य नारायण और गोविंदा सहित कई सारे स्टार्स हैं। हालांकि इनमें से कई सेलेब्स अब बिलकुल ठीक हो गए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार और आलिया भट्ट के कोरोना निगेटिव होने की जानकारी भी सामने आई थी। ऐसी हालत में पवन कल्याण के को-स्टार्स और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।