मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने छोटे से करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। कार्तिक और सारा अली खान की जोड़ी को पिछले साल दर्शकों ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद किया है। दोनों फिल्म लव आज कल में साथ नजर आए थे। अब कार्तिक अपनी अगली फिल्म धमाका को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि कोरोना ने सबकुछ बदल दिया है और फिलहाल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती नहीं दिख रही है।
135 करोड़ में बिके ‘धमाका’ के राइट्स
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका के लिए नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ रुपए की डील की है। ‘धमाका’ की खासियत है कि यह शुरुआत से अंत तक 24 घंटे के थ्रिलर फॉर्मेट वाली फिल्म है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन सबसे तेजी से उभरते सितारों में से एक हैं, जिनके फैन्स हर उम्र वर्ग के लोगों में हैं। राम माधवानी की फिल्म धमाका को अब नेटफ्लिक्स के द्वारा खरीदने की खबरें मार्केट में हैं। फिल्म की कहानी साउथ कोरियन फिल्म द टेरर लाइव पर आधारित है। हा जंग-वू का किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं। फिल्म में कार्तिक का किरदार खोजी पत्रकार का है जो आतंकवादियों को पकड़ने में मदद करता है क्योंकि आतंकियों ने शहर को उड़ाने की धमकी दी थी।
सिर्फ 10 दिन में हुई फिल्म की शूटिंग
दिसंबर में ‘धमाका’ की शूटिंग महज 10 दिन में पूरी हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने 14 दिन की डेट्स दी थीं। वे रोजाना 8 घंटे काम करते थे। लेकिन उन्होंने कई बार ओवरटाइम भी किया। रोल को लेकर उनकी तैयारी और समझ के चलते ही शूटिंग टाइम से पहले पूरी हो गई थी।
मार्च में रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर
‘धमाका’ का टीजर मार्च में रिलीज हुआ था। राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म कोरियन मूवी ‘द टेरर लाइव’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में कार्तिक ऐसे पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे, जो शहर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लड़ रहा है। उनके किरदार का नाम अर्जुन पाठक होगा।