नई दिल्ली। भारत में पैरंट्स बचपन से ही बच्चों के अंदर किताब पढ़ने की आदत डालते हैं और वो चाहते हैं कि उनका बच्चा जल्द से जल्द किताबों से दोस्ती कर ले ताकि आगे जाकर उसे पढ़ाई करने में कोई दिक्कत ना हो। इसी कड़ी में भारतीय-अमेरिकी मूल की 5 वर्षीय लड़की कियारा कौर ने भी किताबों से अच्छी दोस्ती कर ली है और एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
विश्व रिकॉर्ड बनाया
दरअसल, कियारा ने बिना रूके 105 मिनट में 36 किताबें पढ़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। बतादें कि भारतीय-अमेरिकी मूल की कियारा वर्तमान में UAE में रहती हैं। महज दो घंटे में इतनी किताबें पढ़ने के लिए किआरा का नाम लंदन वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। बतादें कि इनती कम उम्र में भी कियारा किताब की काफी शौकिन है। फिर चाहे वह कार में बैठी हो या आराम कर रही हो, उसके हाथ में किताब हमेशा मौजूद रहती है।
किताब पढ़ने का शौक दादाजी से आया
कियारा ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि उसे किताब पढ़ने में काफी मजा आता है। उसके अंदर किताबों को पढ़ने का शौक उसके दादाजी ने पैदा किया है।
उनकी मां इस बारे में कहती हैं कि किआरा अक्सर वाट्सऐप पर अपने दादाजी से घंटों कहानी सुनती रहती है। यही से कियारा के अंदर किताब पढ़ने का शौक पैदा हुआ। बतादें कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक अभी तक उनके रिकॉर्ड में ऐसा कोई बच्चा नहीं आया है जो इतने कम वक्त में इतनी ज्यादा किताबें पढ़ी हो।.
लोग अब वंडर चाइल्ड के नाम से बुला रहे हैं
अब लोग कियारा के इस टैलेंट को देखते हुए उसे वंडर चाइल्ड के नाम से बुला रहे हैं। मालूम हो कि कियारा के पिता चेन्नई से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनका जन्म अमेरिका में हुआ था। कियारा ने पिछले एक साल में करीब 200 किताबें पढ़ी हैं और वो बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है।