शाजापुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने प्रचंड दौर में दिख रहा है। ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं, कई लोग कोरोना के आगे दम तोड़ दे रहे हैं। प्रदेश के शाजापुर जिले में भी भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बैस का निधन हो गया है। वह पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बाद उन्हें सुजालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बैस ने मंगलवार को उनका आकस्मिक निधन हो गया। इस निधन के बाद जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। बता दें कि कोरोना महामारी का प्रकोप प्रदेश सहित पूरे देश में फैल रहा है।
सोमवार को प्रदेशभर से सर्वाधिक 6,489 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अगर राजधानी की बात करें तो सोमवार को यहां रिकॉर्ड 1456 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक दिन में 44 प्रतिशत की बृद्धि देखने को मिली है। इससे पहले रविवार को भोपाल में 824 नए केस सामने आए थे। राजधानी में रविवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी। वहीं सोमवार को मौत का आंकड़ा तीन से बढ़कर पांच हो गया है। सोमवार को पांच मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है। बता दें कि सोमवार को पहली बार 5200 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इनमें से 1456 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले सोमवार को 618 केस आए थे। यानी 7 दिन में 42% की वृद्धि यानी 838 संक्रमित ज्यादा मिले हैं, जबकि 7 दिन में कुल 5770 संक्रमित मिले।