सिवनी। कोरोना में बीजेपी विधायक ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे हर जन प्रतिनिधि को अमल में लाना चाहिए। सिवनी में बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने जिला अस्पताल को विधायक निधी से 1 करोड़ की राशि दी। अस्पताल में कोरोना के इलाज की व्यवस्था, PPE किट और दवाइयों के ये राशि दी गई। जिला अस्पताल में इलाज के अभाव की कमी थी। इस खबर को बंसल न्यूज ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद विधायक ने गंभीरता लेते हुए अस्पताल को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
विधायक संजय शुक्ला भी मदद पहुंचा चुके हैं
जब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस घड़ी में बीजेपी विधायक जनता के साथ न सिर्फ खड़े हैं ,बल्कि उन्होंने विधायक निधि का खजाना भी खोल दिया है। वैसे इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी इस तरह की मदद पहुंचा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने भी एक चेक भी दिया था।