भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। अब अफगानिस्तान ते पास बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक हवा का चक्रबात बना हुआ है। इसके साथ ही गोवा से तमिलनाडु तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। इन दोनों सिस्टम के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में नमी रहने का सिलसिला बना हुआ है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कुछ जगहों पर बादलों की चमक-गरज के साथ बौछारें भी देखने को मिल रही हैं। वहीं प्रदेश के तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक यह पश्चिमी विक्षोभ बुधवार तक उत्तर भारत में भी दस्तक देने वाला है। इसी कारण अगले 2-3 दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।
चक्रबात के कारण बदल रहा मौसम…
मौसम विभाग के मुताबिक मप्र के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में एक ऊपरी हवा का चक्रबात बना हुआ है। इसके साथ ही इस सिस्टम से महाराष्ट्र होते हुए एक द्रोणिका लाइन केरल तक बनी हुई थी। इस कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे थे। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिली है। सोमवार को यह सिस्टम खत्म हो गए हैं। फिलहाल अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ लगातार बना हुआ है। इस कारण राजस्थान के पश्चिमी भाग और उससे लगे पाकिस्तान पर भी एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। वहीं गोवा से लेकर तमिलनाडू तक बने ट्रफ के कारण वातावरण में नमी भी देखने को मिल रही है। इससे कहीं-कहीं बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।