भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर अब तेज दिखने लगा है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के दफ्तरों पर भी कोरोना की मार पड़ी है। सोमवार को भाजपा ने अपना दफ्तर 10 दिनों के लिए लॉक कर दिया था। अब कांग्रेस कार्यालय भी कोरोना से अछूता नहीं रहा है। हाल ही में पीसीसी के कार्यालय प्रभारी राजीव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय को भी अगले 7 दिनों के लिए लॉक कर दिया है।
बता दें कि सोमवार को भाजपा में भी 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भाजपा के दफ्तर को 10 दिनों के लिए लॉक करने का फैसला लिया था। अब कांग्रेस में कार्यालय प्रभारी राजीव सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद दफ्तर में भी कर्मचारियों की सुरक्षा और भोपाल में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद पार्टी ने पीसीसी दफ्तर को अगले 7 दिनों के लिए बंद कर दिया है। बता दें कि हाल ही में दमोह चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस कार्यालय में लगातार लोगों का आवक-जावक बनी हुई थी। इससे पहले भाजपा के दफ्तर में कोरोना का बम फूटा था।
भाजपा कार्यालय को भी किया था सील
अब कांग्रेस कार्यालय को भी 7 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। बता दें कि भोपाल में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार की नींद उड़ा रखी है। प्रदेशभर से रोजाना हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। राजधानी भोपाल में भी कोरोना का कहर जमकर देखने को मिल रहा है। सोमवार को यहां रिकॉर्ड 1456 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक दिन में 44 प्रतिशत की बृद्धि देखने को मिली है। इससे पहले रविवार को भोपाल में 824 नए केस सामने आए थे।
राजधानी में रविवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी। वहीं सोमवार को मौत का आंकड़ा तीन से बढ़कर पांच हो गया है। सोमवार को पांच मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है। बता दें कि सोमवार को पहली बार 5200 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इनमें से 1456 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले सोमवार को 618 केस आए थे। यानी 7 दिन में 42% की वृद्धि यानी 838 संक्रमित ज्यादा मिले हैं, जबकि 7 दिन में कुल 5770 संक्रमित मिले।