धमतरी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने 11 अप्रैल की रात से 26 अप्रैल रात तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस दौरान जिले में आने वाली सभी बैंकों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार सभी बैंक सुबह 11 बजे से 02 बजे के बीच खुलेंगे और इस समयावधि में बैंक के अधिकारी-कर्मचारी सिर्फ जरूरी कार्य का निष्पादन ही करेंगे।
कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को आदेशित किया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान बैंकिंग प्रबंधन उन सेवाओं की सूची कार्यालय के बाहर ग्राहकों के अवलोकनार्थ चस्पा करेगा, जिनका निष्पादन किया जाना है। साथ ही जिस व्यक्ति को उक्त अवधि में बैंक आने-जाने की छूट रहेगी, वह शाखा प्रबंधक से व्यक्तिगत तौर पर मोबाइल पर कॉल करके अनुमति प्राप्त करेगा तथा शाखा प्रबंधक के द्वारा निर्धारित की गई समयावधि में उपस्थित होकर संबंधित कार्य सम्पादित करा सकेगा।
ग्राहक अथवा खाताधारक संबंधित शाखा कार्यालय के बाहर चस्पा किए गए मोबाइल नंबर को सुबह 8 से 10 बजे नोट करेगा। लीड बैंक मैनेजर प्रबीर कुमार राय द्वारा जिले में संचालित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं उनके मोबाइल नंबर की सूची जारी की गई है।