भोपाल। प्रदेश में शनिवार दोपहर को राजधानी समेत अन्य क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है। भोपाल में सुबह से सूरज की किरणें सीधी रहीं लेकिन दोपहर के बाद ही बादल छा गए। दोपहर में राजधानी समेत कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है। साथ ही बादलों की चमक-गरज भी रही। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। इस कारण यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी के सिस्टम लागू होने के कारण मप्र समेत अन्य राज्यों में भी बारिश की स्थिति बन रही है। शुक्रवार शाम से ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। शनिवार दोपहर तक राजधानी में भी बादलों की तेज चमक-गरज के साथ बूंदे भी गिरीं। मौसम विभाग के अनुसार रीवा संभाग के उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, और छिंदवाड़ा में बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है।
शुक्रवार को भी देखने को मिली बारिश
वहीं शुक्रवार की बात करें तो रीवा संभाग के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली है। हालांकि प्रदेश के ज्यादातर जिलों का मौसम शुष्क रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों के तापमान में शुक्रवार को ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। वहीं मौसम के करवट बदलने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों की गेंहूं की फसल खेतों में डली है। ऐसे में बारिश की संभावना के चलते फसल में नुकसान होने की आशंका से किसानों की नींद उड़ी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के बीच में ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना हुआ है। इस कारण दक्षिण पश्चिम राजस्थान और पश्चिमी उप्र दोनों जगहों पर 0.9 किमी ऊपर हवाओं का चक्रवात बन गया है।
राजधानी में गिरी बूंदें
इसके प्रभाव से राजधानी भोपाल सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, मंडला, सतना, शहडोल, सिवनी, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे की तरफ बढ़ गया है। इसके प्रभाव से पंजाब और आस-पास के क्षेत्रों के ऊपर हवा का चक्रबात बन गया है। इन सिस्टमों के कारण हवा का रुख पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी हो गया है।