जशपुर: राज्य सहित जशपुर जिले में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते जिले में 11 अप्रैल से 7 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। आदेशानुसार जशपुर में 11 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 18 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल जशपुर में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस है। रायगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब यहां दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में हर रोज कोरोना अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश में 9921 लोग संक्रमित मिले हैं। रायपुर में 2821 कोरोना संक्रमित सामने आए।
10वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, 12वीं की परीक्षा पर फैसला नहीं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 15 अप्रैल से प्रस्तावित थी। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी। अब कहा जा रहा है कि परीक्षा का अगला कार्यक्रम हालात सुधरने के बाद ही जारी किया जाएगा।