रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण बढ़ने पर युवाओं को वैक्सीन लगाने की मांग की है। सीएम ने वैक्सीनेशन की न्यूनतम उम्र 18 साल करने की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है।
अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं।
इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए।@PMOIndia @narendramodi जी से सादर अनुरोध।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 8, 2021
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को ट्वीट किया है कि, ‘सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि संक्रमण बढ़ रहा है, भविष्य की चुनौतियों के लिए युवा तैयार रहें। चुनौतियों के प्रबंधन के लिए देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे।’
बढ़ते संक्रमण के चलते लगाया गया लॉकडाउन
बता दें की छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है। राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है। जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाना पड़ा, सरकार ने यह फैसला राजधानी में एक दिन में 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद किया। पिछले 24 घंटे में रायपुर में 26 लोगों की जान संक्रमण से गई। राजधानी में पहली मौत 29 मई को हुई थी। इस हिसाब से 312 दिनों में रोजाना औसतन 3.20 मरीजों की मौत हुई है।