भोपाल। छोटे तालाब के प्रोफेसर कॉलोनी के पास एक दिन पहले एक महिला का शव मिला था। महिला का शव 4 दिन पुराना बताया गया। शव पूरी तरह गल चुका था। जानकारी मिलते ही श्यामला हिल्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजवा दिया था। पीएम में भेजवाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई और महिला के शिनाख्त के लिए सभी थानों से संपर्क किया।
शिनाख्ती थाने पहुंच परिवार वालों ने की
बताया जा रहा है कि महिला की लाश 27 साल की टीचर की निकली। वह 5 अप्रैल से लापता बताई जाती हैं। शव की शिनाख्ती थाने पहुंच परिवार वालों ने की। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जाता है कि पिता की तबीयत खराब होने के कारण महिला बहुत चिंतित रहती थी।
कारणों का खुलासा नहीं हो पाया
मामले की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी गंगा प्रसाद मिश्रा ने बताया कि 27 साल की मिनी तरुण स्कूल में टीचर थीं। वे निशातपुरा के शांति नगर में रहती थीं। उनके परिवार वालों ने 5 अप्रैल को उनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई थी। हालांकि अब तक खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
सुसाइड नोट नहीं मिला
जांच अधिकारी गंगा प्रसाद ने बताया कि मिनी पिता मनोज की तबीयत खराब होने के कारण मानसिक तनाव में थी। मिनी भी मानसिक तनाव का शिकार हो गई थी। वह घर में सबसे बड़ी बेटी थी, ऐसे में वही सभी जिम्मेदारी संभाल रही थी। ऐसे में उस पर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई थी। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।