भोपाल। राजधानी के बीडीए कॉलोनी में एक girl locked in bathroom in bhopal बच्ची ने गलती से खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। बच्ची ने जैसे ही खुद को गलती से बाथरूम में बंद किया वैसे ही बच्ची के माता पिता घबरा गए। पहले तो माता पिता ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए कई कोशिश की ,लेकिन वे सफल नहीें हो सके। फिर बच्ची के माता पिता ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी।
कोलार फायर प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि सलैया स्थित बीडीए कॉलोनी से पवन कुमार छीपिया ने मंगलवार की दोपहर दो बजे सूचना मिली कि बच्ची बाथरूम में बंद हो गई। जानकारी मिलते ही कोलार फायर प्रभारी पंकज खरे की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास किया। फायर प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि वेंटिलेशन का ग्रिल तोड़कर बाथरूम में जाना मुश्किल है। इस लिए बच्ची को कोई और तरीके से बाहर निकाला जाए।
मां को सौंप दिया गया
प्रभारी पंकज खरे ने कहा कि बाथरूम का दरवाजा तोड़ते तो दरवाजा बच्ची पर गिर सकता था। इस लिए हमने पहले बच्ची से बात की और उसे दरवाजे से थोड़ा खडा होने के लिए बोला। इसके बाद टीम ने दरवाजे के एक हिस्से को तोड़कर सांकल खोलकर बच्ची को बाहर निकाला गया। लगभग 1 घंटे के अंदर बच्ची को सकुशल बाहर निकाल कर उसकी मां को सौंप दिया गया।