दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हैं। दुर्ग में कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और यहां एक ही दिन में 2 कांग्रेस नेताओं की मौत हो गई।कांग्रेस जिला सचिव आकाश जायसवाल की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राहुल लहरे की भी हार्ट अटैक आने के बाद मौत हो गई, जो कोरोना संक्रमित थे। दोनों कांग्रेस नेताओं की मौत से पार्टी में शोक की लहर है। पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बता दें कि, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश में 9921 लोग संक्रमित मिले हैं। रायपुर में 2821 कोरोना संक्रमित सामने आए, पूरे प्रदेश में 53 कोविड संक्रमितों की मौत हुई। राजधानी में अब एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 13 हजार 107 हो गई है। दुर्ग में नए मरीज 1838 मिले हैं। 9 की मौत हुई है और अब कुल एक्टिव मरीज 14 हजार 245 हैं।