भोपाल। राजधानी के खजूरी सड़क थाना Bhopal Lounge Case क्षेत्र के अंतर्गत आकाश गार्डन के पीछे बने मोक्ष लाउज के मालिक पर पुलिस ने धारा 188 के तहत मंगलवार की रात कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि लाउज संचालक द्वारा नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।
पार्टी में 40 से 45 लोगों को शामिल हुए थे
पुलिस का कहना है कि नाइट कर्फ्यू में लाउज में पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पार्टी में 40 से 45 लोगों को शामिल हुए थे, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और संचालक पर कार्यवाही की। आपको बता दें कि भोपाल में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहता है उसके बाद भी कुछ संचालकों द्वारा नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा था जिसके तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
लाउज में पार्टी चल रही थी
उधर Asp दिनेश कौशल ने बताया कि खजूरी थाना अंतर्गत आकाश गार्डन के पीछे मोक्ष लाउज पर कार्रवाई की गई है। उनका कहना है कि रात्रि में 10 बजे के बाद लाउज में पार्टी चल रही थी। जानकारी के अनुसार मोक्ष लाउज के मालिक के ख़िलाफ़ धारा 188 ipc आदि के तहत कार्रवाई की गई।